-->

फेसबुक पर अकाउंट नहीं तब भी आपका डेटा कलेक्ट कर सकता है Facebook data chori kaise karta hai fayda ko

00:30:26
आपके मन में आया होगा कि जब आपने फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं बनाया तो कैसे वो आपका डेटा कलेक्ट कर रहा है. इसका एक सीधा जवाब आपको बता दें.

आप इंटरनेट यूजर हैं तो दिन भर में कई तरह की वेबसाइट खोलते होंगे, ज्यादातर वेबसाइट में आप फेसबुक का लाइक और शेयर बटन देखते होंगे, अगर आपने उसे क्लिक किया तो समझ लीजिए फेसबुक आपका डेटा कलेक्ट कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि फेसबुक लाइक और शेयर बटन को अगर आपन क्लिक नहीं भी किया है और सिर्फ वो किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर मौजूद है फिर भी आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर हो रहा है.

 अगर आपका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है और आप किसी की प्रोफाइल सर्च करने फेसबुक पर आए हैं तो ऐसी स्थिती में भी फेसबुक आपके बिहेवियर को नोट करता है और डेटा कलेक्ट करता है. हालांकि मार्क जकरबर्ग यह नहीं बता पाए कि फेसबुक नॉन यूजर्स का किस तरह का डेटा फेसबुक स्टोर करता है.
 कांग्रेसवूमन कैस्टर ने पूछा, ‘आप मेडिकल डेटा कलेक्ट करते हैं उन लोगों का भी जो फेसबुक यूजर हैं या नहीं हैं वो इंटरनेट यूज करते हैं’ मार्क जकरबर्ग ने इसके जवाब में कहा, ‘कांग्रेसवूमन हां, हम कुछ डेटा कलेक्ट करते हैं’. इसका बाद उन्होंने पूछा कि अगर आप डेटा कलेक्ट करते हैं और दावा करते है कि यह सिक्योरिटी के लिए है तो इसे टर्न ऑफ करने का कोई रास्ता नहीं है?

जकरबर्ग ने कहा कि, ‘जाहिर कारणों से हम लोगों को को सिक्योरिटी मेजर्मेंट टर्न ऑफ करने की इजाजत नहीं देते’ मार्क जकरबर्ग से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या आप बता सकते हैं कि कितने नॉन फेसबुक यूजर्स का डेटा आपके पास है. इसके जवाब में फेसबुक के सीईओ ने कहा कि अभी इस वक्त उनके दिमाग में इसका जवाब नहीं है, लेकिन बाद में इसका जवाब दिया जा सकता है.