-->

एस बी आई 6 फायदेमंद प्लान लाइफ इन्सुरेंस TOP SBI Life Insurance Plans 2018 Savings Scheme

17:42:41
Sbi life smart guaranteed savings plan एसबीआई लाइफ की बचत योजना व्यक्ति को ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए मदद करती है क्योंकि इसमें जीवन बीमा कवर भी साथ में होता है 

इसमें जोखिम भी कम हैं साथ ही इससे आप अपने बच्चे की पढाई, शादी अपने लिए घर और कहीं घूमने जा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही एसबीआई लाइफ सेविंग प्लांस के बारे में बताने जा रहें हैं

Smart Guarantee Savings Plans
स्मार्ट गारंटी सेविंग प्लान में आपकी सेविंग या बचत को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही इसमें पूरे परिवार के लिए बीमा कवर भी है।

 इस सेविंग पॉलिसी को कराने से कई सारे फायदे भी मिलते हैं जैसे हर साल के अंत में प्रीमियम राशि के हिज़ाब से इस पॉलिसी में इज़ाफ़ा होगा। पॉलिसी धारक को सिर्फ 7 वर्षों की सीमित अवधि के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

एसबीआई लाइफ - Smart Woman Advantage

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 'एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वुमेन अडवांटेज' योजना पेश की। एसबीआई लाइफ में महिलाएं मुख्य केन्द्रित हैं इस योजना के तहत महिलाओं को जीवन बीमा कवर, बचत और महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों में मदद दी जायेगी। 

एसबीआई लाइफ ने कहा कि यह व्यक्तिगत लाभ पर आधारित पारंपरिक एंडावमेंट प्लान है जिसमें स्वास्थ्य अवधारणा को भी शामिल किया गया है। इसमें गर्भावस्था के दौरान होने वाली दूसरी समस्याओं के लिए वैकल्पिक लाभ भी दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार इस पॉलिसी में स्वास्थ्य लाभ और जीवन बीमा कवर दोनों के लिये आयकर धारा 80डी और 80सी के तहत कर लाभ भी दिया जाएगा।

एसबीआई- Smart automation plus

इस प्लान के दो लाभ हैं, एक तो यह कि ये आपको जीवन भर के लिए सुरक्षा प्रदान करेगा और दूसरा यह कि परिपक्वता के समय जीवित रहने की स्थिति में पूरी अवधि के दौरान अदा की गई कुल बेसिक राशि का 100% हिस्सा आपको एकमुफ्त रकम के रूप में लौटा देगा। यही नहीं व्यक्ति को अपने प्रीमियम भुगतान पर धारा 80 सी के तहत कर लाभ भी मिलेगा। साथ ही धारा 10 (10 डी) के अनुसार मेचोरिटी का पैसा भी मिलेगा।

SBI Life Smart Hamasafar 

स्मार्ट हमसफ़र जॉइंट नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्लान है। इसमें पति और पत्नी दोनों के लिए बचत और बीमा कवर के फायदें हैं। यह पहला ऐसा प्लान है जिसमें पति पत्नी दोनों को एक साथ किसी प्लान में साथ में रखा गया है। इस प्लान में पहले 3 वर्षों के लिए न्यूनतम बोनस 2.50% हैं। अगर दोनों में से यानी पति पत्नी में से किसी एक मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी के मेचुरिटी के अंत में उनको पूरा पैसा मिल जाएगा

SBI Smart Money Planner

अब आप स्मार्ट मनी प्लानर के द्वारा एक ही प्लान के तहत आपके परिवार के लिए नियमित आय और सुरक्षा के दोनों बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। यह लाभ सहित एंडोमेंट एश्योरेंस प्लान संपूर्ण लाइफ़ कवर, बेनिफ़िट भुगतान की संपूर्ण अवधि में नियमित आय की सुविधा देता है। साथ ही यह आपको लाइफ कवर भी देता बिना किसी प्रीमियम भुगतान के।

एसबीआई लाइफ-Flexi Smart Plus

फ्लेक्सी स्मार्ट प्लस व्यक्ति को अपने सपने पूरे करने में मदद करता है। यही नहीं कभी-बदलती जरूरतों के अनुकूल आपको यह फायदे भी पहुचायेगा। 1.00% पीए की न्यूनतम बोनस ब्याज दर पूरे अवधि के लिए गारंटी है। साथ ही हर अंतरिम बोनस ब्याज दर वित्तीय वर्ष में घोषित की जाएगी। वह भी इस पॉलिसी पर लागू होगी। पैसे की जरूरत पड़ने पर आप इस पॉलिसी से पैसे निकाल भी सकते हैं।