-->

स्मार्टफोन में न करें ये 5 काम Android smartphone uses tips and tricks

13:08:49
अननोन सोर्स वालें ऐप्स से बचें: पायरेसी से बचना चाहिए.पेड ऐप का लालच न करें. apk फाइल से फोन को नुकसान हो सकता है.फोन का डाटा चोरी हो सकता है.आपको किया जा सकता है मॉनिटर.

 बैकग्राउंड ऐप्स बार-बार बंद करना: फोन कि रैम पर असर पड़ता है. बंद ऐप्स जीरो से होती है.सारा डाटा फिर से स्टोर होता है. बैटरी पर लोड पड़ता है. एंड्राइड रैम को खुद मैनेज करता है.

 एंटीवायरस इनस्टॉल करना: फोन को स्लो कर देता है. प्रोसेसर को स्पीड पर असर होता है. फोनसिक्यूरिटी पर असर नहीं होता. फाइल को बार बार स्कैन करता है. फोन कि बैटरी ज्यादा खर्च होती है.

बैटरी सेवर्स ऐप से बचें: सेटिंग में चेंज करता है. बैकग्राउंड ऐप्स को किल करता है. फोन की ऐप्स डैमेज होते है. बैटरी को नुकसान पहुचता है.

 फेक्स ऐप्स से बचें: इन पर ऐड ज्यादा आते है. एक जैसे दिखने वालें ऐप्स से बचें. ऑफिशियल ऐप ही इनस्टॉल करें. ऐप हाईवेयर फीचर नहीं बढ़ा सकती है. फोन को डैमेज कर सकते है.